दिसम्बर 1, 2011
बात उजालों की
दम होसलों का भरा किजीये,
बात उजालों की करा किजीये|
नाजुक है ख्वाबों की जमीन,
आहिस्ता पाँव रखा किजीये|
बात उजालों की करा किजीये…
और भी मिल जायेंगे मौके,
हालातों पर गौर करा किजीये|
बात उजालों की करा किजीये…