दिसम्बर 21, 2009
मुझे बता
भूलूं तुझे किस क़दर, मुझे बता
बिताऊं तन्हा कैसे ये सफ़र, मुझे बता|
यूँ तो मिलते हो सबसे मुस्कुरा के,
करोगे क्या जो मिला मैं अगर, मुझे बता|
तू नहीं तो क्या हासिल इस ज़िन्दगी का,
चलता जाऊं क्यों मगर, मुझे बता|