12 दिसंबर 2009
तन्हा जाम
एक हम ही नहीं अकेले, तेरे मयखाने में साकी,
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे|
मंजिल पर खड़े सोच रहा हूँ,
सफ़र में, कुछ इससे हंसीं मकाम भी थे|
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे…
मेरे जूनून को समझ कौन पाता,
यारों में कुछ संगदिल, तो कुछ अक्ल के गुलाम भी थे|
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे…
यूं तो ज़माने से अच्छी दोस्ती है हमारी,
मुस्कुराती खामोशियों में कुछ इलज़ाम भी थे|
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे…
हाकिम है जो मेरे गुनाहों के,
कुछ साल पहले, वो हमसे बदनाम भी थे|
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे…
उसके घर का पता किस से पूछे ‘वीर‘,
शहर में उनके, कुछ आशिक गुमनाम भी थे|
महफ़िल में आज, कुछ तन्हा जाम भी थे…
-
रवि कुमार, रावतभाटा
-
ramadwivedi