दिसम्बर 2, 2011
तुम गहराई में जाओ अपने दर्द की
तुम गहराई में जाओ अपने दर्द की,
बयां तो हो तबीयत तुम्हारे मर्ज़ की|
जिंदगी नाम है खुद को हासिल करने का,
कब तलक दोगे झूटी दुहाई फ़र्ज़ की|
तुम गहराई में जाओ अपने दर्द की…