चला था एक मंज़र लिए,
नज़र में एक चेहरा लिए|
किसको खबर थी, डूबी कश्ती की,
चले थे सब, मौज-ऐ-सेहरा लिए|
आज शाम बैठा सोचता हूँ,
निकलेगा कल सूरज किसके लिए|
वीर,
खत्म हो जाये ये दास्ताँ तो अच्छा है,
थक गया हूँ, अपने कांधे पे ज़माने लिए|
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
Like this:
Like Loading...
Related