मैं बदल गया हूँ,
मैं बदल रहा हूँ,
सबकी निगाहों को क्यों,
मैं खटक रहा हूँ|
मुझ में क्या था,
जो अब नहीं है|
मुझ में क्या है,
जो पहले नहीं था|
मैं तब भी धड़क रहा था,
मैं अब भी धड़क रहा हूँ|
5.00 avg. rating (90% score) - 1 vote
Like this:
Like Loading...
Related