मार्च 29, 2010
एक दिल है
एक दिल है, और हसरत कितनी|
एक खुदी है, और बरकत कितनी|
एक इश्क है, और हरकत कितनी|
एक शख्स है, और कुर्बत कितनी|
एक बिस्तर है, और सिलवट कितनी|
एक नींद है, और करवट कितनी|
एक मरासिम है, और फुर्क़त कितनी|
एक दरवाज़ा है, और खटखट कितनी|
एक जिंदिगी है, और फुर्सत कितनी|
एक दुनिया है, और नफरत कितनी|