अप्रैल 4, 2010
लंगड़ा वक्त
यादों के बोझ से वक्त लंगड़ा गया है!
घड़ी के दो काँटों की बैसाखी लिए..
शाम से रेंग रहा है यहाँ|
इसके हर कदम की आहट साफ़ साफ़ सुनाई देती है|
यही वक्त था जो हमारे हाथों से यूँ फिसल जाया करता था|
कैसे ख़ामोशी से ये अपने तेज कदम रखता था|
आकर देखो,
मैंने इसे कुछ लम्हों से कैसे बांध दिया है!
लंगड़ा वक्त!!