दिसम्बर 24, 2009
मुझे बदलना होगा
मैं जैसा हूँ उनको गवारा नहीं,
मुझे बदलना होगा|
अपनी शक्सियत मिटा के,
वैसा बनना होगा|
मुझे बदलना होगा|
पहचान ना आये अक्स आईने में,
ऐसा नक़ाब पहनना होगा|
मुझे बदलना होगा|
उससे भाग के जाऊँगा कहाँ,
उसी दामन में समाना होगा|
मुझे बदलना होगा|
कोई बिखेर दे तुझे हवा में ‘वीर’,
तू ज़र्रा ज़र्रा धुआं होगा|
मुझे बदलना होगा|