अपनी मजबूरियों पर,
दिलों की दूरियों पर,
रात की बेनूरियों पर,
तुम रोना मत|
अपनी तनहाइयों पर,
माज़ी की परछाइयों पर,
ज़माने की नादानियों पर,
तुम रोना मत|
दिल की मायूसियों पर,
दर्द की खामोशियों पर,
इन साँसों की बरबादियों पर,
तुम रोना मत|
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
Like this:
Like Loading...
Related