तुझको भुलाना भी मुश्किल, तुझसे दूर जाना भी मुश्किल| तेरे पास आना भी मुश्किल, कहीं और जाना भी मुश्किल| आशियाना भी मुअम्मा हुआ, दीवार सजाना भी मुश्किल, दीवार गिराना भी मुश्किल| तुझसे दूर जाना भी मुश्किल… यूँ रूठा है मेरा अक्स मुझसे, आँख मिलाना भी मुश्किल, आँख चुराना भी मुश्किल| तुझसे दूर जाना भी मुश्किल…
बूंदों में सब डूब सा गया है, मुदत्तों में आज बादल पिघला है| और मैं तुमको अपने में समेटे, नम ज़हन को शाम होते देख रहा हूँ| इस साहिल से उस समंदर तक, जो दरमियाँ है, वही इस आंख से अश्क तक भर गया है| दिखता तो है कोई अक्स धुन्दला सा.. तुम हो या
किसी बंद किताब के धुंधले किरदार से नज़र आते हैं, तन्हा हम तेरे बिन कितने पन्नों में बिखर जाते हैं| लफ़्ज़ों की कोई कड़ी उँगलियों से लिपट जाती है, जैसे हमें कुछ बिछड़े हुए साथ वापस बुलाते हैं| तन्हा हम तेरे बिन कितने पन्नों में बिखर जाते हैं… कोई फ़साना नहीं दस्तूर – ए –
खुदा भी शायद नाराज़ है हमसे, मिन्नतों से बिछड़ा यार नहीं मिलता| इसमें कहाँ पहले सी बात रही, अब शराबों से खुमार नहीं मिलता| मिन्नतों से बिछड़ा यार नहीं मिलता… मिलते हैं रिश्ते विरासत में यहाँ, हर रिश्ते में लेकिन प्यार नहीं मिलता| मिन्नतों से बिछड़ा यार नहीं मिलता… मिलती नहीं है मौत से मोहलत
पल में अक्स सा ओझल हो जाऊँगा, अनजाने ख्वाब सा कहीं खो जाऊँगा| खलिश भी ना होगी जुदाई की कोई, तुम्हारे ज़हन में ऐसा बस जाऊँगा| अनजाने ख्वाब सा कहीं खो जाऊँगा… हाथों की लकीरों को जब देखोगे कभी, इनमे कहीं तुम्हे मैं नज़र आऊँगा| अनजाने ख्वाब सा कहीं खो जाऊँगा… जब कभी सुनोगे हवाओं
रुखा सा लम्हा ले कर उसे, हम नम बना लिया करते हैं| तेरे बिना वक्त की सदियाँ, हम यूँ गुज़ार लिया करते हैं| याद जब खलिश सी लगती है, नाम तेरा पुकार लिया करते हैं|
उन ग़ज़लों को स्याही का कफ़न नसीब ना हुआ, उन नज्मों को आवाज़ का मज़ार नसीब ना हुआ.. उन रिश्तों को नाम का लिबास, उन अश्कों को दामन-ए-यार.. नसीब ना हुआ.. उन कहानियों को याद का सहारा.. उन लम्हों को ज़ुल्फ़-ए-यार.. नसीब ना हुआ.. उन सावलों को जवाब, उन जवाबों को इंतज़ार… नसीब ना हुआ..
कोई मुझ जैसा भी है, कोई तुझ जैसा भी है| बस एक हाथ कि दूरी, एक फासला ऐसा भी है| कभी रुक जाता है थम के, कभी दरिया सा बहता भी है| एक फासला ऐसा भी है… कभी बुलंद होसलों सा बढता, कभी मायूस बैठा भी है| एक फासला ऐसा भी है… देखता रहेगा क्या
क्यों चलता है तू मेरे साथ … खो जा हवाओं में .. बिखर जा फिज़ाओं में .. मैं मौसम हूँ बीत जाऊंगा … अगले बरस मुझे तिनका तिनका जोड़ेगा तू … क्यों चलता है तू मेरे साथ …